Bharat Express

मध्य प्रदेश: अपने ही बेटों ने 88 वर्षीय मां की गला दबाकर की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की घटना. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस दोनों आरोपी बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Police constable beaten up

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. दो बेटों ने मिलकर अपनी ही 88 साल की वृद्ध मां का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों बेटे अपनी मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे. उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे, इसलिए दोनों ने मिलकर इस भयावह घटना को अंजाम दिया है. पड़ोसी की सूचना पर अंतिम संस्कार होने से पहले पुलिस पहुंच गई. दोनों बेटों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पड़ोसियों को था शक

ग्वालियर के राय कॉलोनी में 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रह रही थीं. बीते 9 दिसंबर को उनकी अचानक मौत हो गई, जिसके बाद दोनों बेटे मां की नेचुरल डेथ बताकर उनका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अंतिम संस्कार होने से पहले ही मौके पर पहुंच गई.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को गुल्लक देकर चर्चा में आए कारोबारी दंपति ने किया सुसाइड, जानें ED से क्यों जोड़ा जा रहा यह मामला


इस वजह से की हत्या

इसके बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है, जिसके बाद दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया गया. उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे. इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. उस दिन दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और फिर नशे में मां की गला घोंटकर हत्या कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे डालचंद और प्रेमनारायण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

ग्वालियर से मनोज चौबे की रिपोर्ट



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read