Bharat Express

राहुल गांधी को गुल्लक देकर चर्चा में आए कारोबारी दंपति ने किया सुसाइड, जानें ED से क्यों जोड़ा जा रहा यह मामला

मनोज परमार के बच्चे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राहुल गांधी को अपनी गुल्लक भेंट की थी.

manoj parmar

मृतक मनोज परमार और नेहा परमार. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार के सदस्यों का आरोप है कि यह घटना प्रशासन की कार्रवाई के कारण हुई है.

फंदे से लटकता मिला दंपति शव

मिली जानकारी के अनुसार, मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के शव उनके घर पर फंदे से लटके मिले हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि मनोज परमार को प्रशासन की कार्रवाई के कारण मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

मनोज और उनकी पत्नी की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ‘X’ पर लिखा, ”मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में ED डायरेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.” दंपति के तीन बच्चे हैं – जिया (18 वर्ष), जतिन (16 वर्ष) और यश (13 वर्ष).

बच्चों ने राहुल गांधी को दिया था गुल्लक

मनोज परमार के बच्चे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राहुल गांधी को अपनी गुल्लक भेंट की थी. इसके बाद उन्हें ‘गुल्लक टीम’ के नाम से जाना जाने लगा. लेकिन इस घटना के बाद मनोज परमार प्रशासन के निशाने पर आ गए. 5 दिसंबर को ED ने उनके आष्टा और इंदौर के मकानों पर छापे मारे थे, जहां से कई चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read