Bharat Express

एनआईए ने Punjab Terror षड्यंत्र मामले में खालिस्तानी आतंकवादी लांडा के 2 सहयोगियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि जस, लांडा के ड्रग तस्करी और जबरन वसूली नेटवर्क का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए धन जुटाना था.

NIA

सांकेतिक तस्वीर.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के घोषित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ पंजाब टेरर षड्यंत्र मामले में चार्जशीट दाखिल की.

एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

फिरोजपुर (पंजाब) निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस और बड़वानी (मध्य प्रदेश) निवासी बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई के खिलाफ मोहाली स्थित एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की गई. एनआईए की जांच में दोनों को विदेश-स्थित खालिस्तानी आतंकवादी लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के सदस्य के रूप में पहचाना गया.

हथियारों की सप्लाई में शामिल होने का आरोप

जांच में खुलासा हुआ है कि जस, लांडा और उसके सहयोगी पट्टू खैरा का अहम ग्राउंड ऑपरेटिव था. वहीं, राणा भाई लखबीर लांडा गैंग और अन्य अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति में शामिल था.

ड्रग तस्करी के जरिए धन जुटाने की कोशिश

एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि जस, लांडा के ड्रग तस्करी और जबरन वसूली नेटवर्क का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए धन जुटाना था. बलजीत स्थानीय स्तर पर हथियार तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से लांडा गैंग के ऑपरेटिव्स को हथियारों की आपूर्ति करता था. बलजीत उन कई हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक था, जिनसे आतंकियों ने देशभर में हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए संपर्क किया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया कर्नल आशीष खन्ना की पर्सनल ईमेल आईडी को बहाल करने का आदेश

जांच के दौरान एनआईए ने आरोपियों से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ, ड्रग्स से संबंधित धनराशि, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read