सांकेतिक फोटो
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के एक मामले में चार राज्यों के कई स्थानों पर छापेमारी की.
एनआईए ने बिहार, नागालैंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कुल 17 स्थानों पर छापे मारे. इनमें बिहार के 12, नागालैंड के 3, हरियाणा का 1 और जम्मू-कश्मीर का 1 स्थान शामिल है. यह छापेमारी उन 15 आरोपियों/संदिग्धों के ठिकानों पर की गई, जिनका संबंध इस मामले में पहले गिरफ्तार और आरोपपत्रित किए गए 4 आरोपियों से बताया जा रहा है.
छापेमारी में बरामदगी:
– एक .315 राइफल, 11 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस
– डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव
– हथियार बनाने के लिए उपयोग होने वाले कच्चे माल और उपकरण
– एक कार और ₹13,94,840 नकद
– अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज
मामले का विवरण:
यह मामला एके-47 राइफल और अन्य प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी से जुड़ा है, जिन्हें नागालैंड और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से लाया जा रहा था. बिहार को इन हथियारों की तस्करी के लिए एक ट्रांजिट रूट और गंतव्य दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था.
जांच में अब तक यह पता चला है कि आरोपी पिछले कई वर्षों से हथियारों की तस्करी में सक्रिय थे. एनआईए इस मामले की जांच जारी रखे हुए है.
यह भी पढिए: पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टेथर्ड ड्रोन तैनात, निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम तैनात
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.