Bharat Express

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को संसद में लगी चोट, ICU में कराया गया भर्ती, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके चलते वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई.

Pratap Sarangi

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी.

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके चलते वह गिर गए और उन्हें चोट लग गई. प्रताप सारंगी का कहना है कि वह खड़े हुए थे, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए. इस दौरान बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं.

सारंगी को भेजा गया अस्पताल

घायल होने के बाद प्रताप चंद्र सारंगी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. प्रताप सारंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री और उड़ीसा के बालासोर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

तीन केंद्रीय मंत्री मिलने पहुंचे

बीजेपी सांसद सारंगी और मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बीजेपी सांसद से मिलने के लिए तीन केंद्रीय मंत्री मिलने पहुंचे हैं, जिसमें प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, और अर्जुन राम मेघवाल का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- आंबेडकर को लेकर बयान पर Amit Shah का पलटवार- मेरे इस्तीफे से Congress को कोई फायदा नहीं होगा

राहुल गांधी ने क्या कहा?

वहीं इन आरोपों पर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “मुझे संसद के अंदर जाने से रोका गया. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है. मल्लिकार्जुन खड़डे को भी धक्का दिया गया है. संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे कोई नहीं रोक सकता है. जब संसद के अंदर उन्हें जाने से रोका गया तो सांसदों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसमें प्रताप सारंगी को भी धक्का लगा और वह गिर गए.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read