दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन की बयानबाजी से बौखलाई आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को 24 घंटे के भीतर उन पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है. आप ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर वह ‘इंडिया’ ब्लॉक के सभी घटक दलों से बात कर कांग्रेस बाहर करवा देगी.
आप नेता संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि वह माकन की ओर से की गई बयानबाजी पर सफाई पेश करे और 24 घंटे में उन पर कार्रवाई करे. पार्टी ने चेतावनी भरे लहजे में आगे कहा कि ऐसा नहीं होने पर ‘इंडिया’ ब्लॉक के दूसरे घटक दलों से बात की जाएगी और कांग्रेस को बाहर करने की मांग की जाएगी.
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता अजय माकन “भाजपा की स्क्रिप्ट” पढ़ते हैं. वह भाजपा के कहने पर बयान देते हैं और आप के नेताओं को टारगेट करते हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को अजय माकन ने “सारी हदें पार करके अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रविरोधी बताया”. इसके अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ यूथ कांग्रेस की तरफ से शिकायत तक दी गई है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर लिया है और आप को हराने के लिए काम कर रही है. उन्होंने दावा किया, “सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं, उनका चुनाव का खर्चा भारतीय जनता पार्टी से आ रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशियों को भाजपा फंडिंग कर रही है. इसमें प्रमुख संदीप दीक्षित हैं, जिनको फंड मिल रहा है. इसके अलावा जंगपुरा से भी कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी से फंड दिया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें- विपक्ष के INDIA Bloc में दरार, Congress को गठबंधन से बाहर करने की बात क्यों कह रही है Aam Aadmi Party
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस के दिल्ली के नेताओं ने भाजपा से सांठगांठ कर ली है. अगर कांग्रेस भाजपा को नहीं जीतना चाहती तो 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ एक्शन ले, नहीं तो आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ ब्लॉक के बाकी सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ अब गठबंधन में नहीं रहा जा सकता.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.