डॉ. मनमोहन सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को देश की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने डॉ. सिंह को 1991 में भारत को नई दिशा देने सहित भारत के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया. भारत के 14वें प्रधानमंत्री और सबसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों में से एक डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) रात दिल्ली एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
पीएम मोदी ने क्या कहा
शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है और देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे कोई व्यक्ति चुनौतियों, बाधाओं और जीवन के अभावों को पार कर सकता है और फिर भी अपने लिए एक ऐसी जगह बना सकता है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
Paid tributes to Dr. Manmohan Singh Ji at his residence. India will forever remember his contribution to our nation. pic.twitter.com/nnNZjiSowN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मनमोहन सिंह का जीवन उनकी ईमानदारी और सादगी का प्रतिबिंब था. वह एक प्रतिष्ठित सांसद थे. उनका जीवन हमेशा एक सबक रहेगा कि कैसे एक व्यक्ति अभाव और संघर्ष से ऊपर उठकर सफलता प्राप्त कर सकता है. उन्हें हमेशा एक ईमानदार व्यक्ति, एक महान अर्थशास्त्री और एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने सुधारों की एक श्रृंखला शुरू की. एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने देश को बहुत सारी सेवाएं प्रदान कीं. चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, उन्होंने आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्य किया.’
The passing away of Dr. Manmohan Singh Ji is deeply saddening. I extend my condolences to his family and admirers.https://t.co/6YhbaT99dq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब वह पूर्व पीएम भारत रत्न स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव की कैबिनेट में वित्त मंत्री थे, तो उन्होंने देश को एक नई दिशा दी, जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था.’ प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में मनमोहन सिंह के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया और उन्हें पार्टी लाइन से परे एक आकर्षक व्यक्तित्व बताया.
देश को वित्तीय संकट से उबारा
पीएम मोदी ने कहा, ‘विभाजन के समय इतना कुछ खोकर भारत आना और जीवन के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक है कि कैसे कठिनाइयों और चुनौतियों से ऊपर उठकर महान ऊंचाइयों तक पहुंचा जाए.’ उन्होंने भारत सरकार में विभिन्न पदों पर अर्थशास्त्री के रूप में मनमोहन सिंह की भूमिका का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका निभाई. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न पीवी नरसिम्हा राव जी की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने देश को वित्तीय संकट से उबारा और नई आर्थिक दिशा का मार्ग प्रशस्त किया.’
The passing away of Dr. Manmohan Singh Ji is deeply saddening. I extend my condolences to his family and admirers.https://t.co/6YhbaT99dq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
मनमोहन आकर्षक राजनेता
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘इस साल की शुरुआत में जब उनका राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, मैंने कहा था कि उनकी ईमानदारी साथी सांसदों के लिए प्रेरणा है. वह एक आकर्षक राजनेता थे, जिन्होंने पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर देश भर के सभी नेताओं के साथ मधुर संबंध बनाए रखे.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि डॉ. सिंह ने दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की और सरकार में शीर्ष पदों पर रहे और फिर भी साझा विरासत के मूल्यों को कभी नहीं भुलाया. उन्होंने कहा, ‘पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर, वह हमेशा हर पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहते थे और सभी के लिए आसानी से उपलब्ध रहते थे.’
आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी
सोशल साइट एक्स पर गुरुवार रात किए गए एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘ भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.’
Dr. Manmohan Singh Ji and I interacted regularly when he was PM and I was the CM of Gujarat. We would have extensive deliberations on various subjects relating to governance. His wisdom and humility were always visible.
In this hour of grief, my thoughts are with the family of… pic.twitter.com/kAOlbtyGVs
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.