Bharat Express

Delhi: PM मोदी 5 जनवरी को करेंगे 12,200 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Development Projects in Delhi: प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर और मेट्रो लाइन शामिल हैं.

PM Modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनकी नींव रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नामो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जो साहिबाबाद से न्यू आशोक नगर तक फैला हुआ है और इस परियोजना की लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा, वह दिल्ली मेट्रो के चरण-IV के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. यह दिल्ली मेट्रो के चरण-IV का पहला उद्घाटन होगा.

प्रधानमंत्री मोदी रिथाला से कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के चरण-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिथाला- कुंडली खंड की नींव भी रखेंगे, जिसका कुल लागत अनुमानित 6,230 करोड़ रुपये है. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिथाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई.

यह भी पढ़िए: 2024-25 के दौरान रोजगार सृजन में आई तेजी, भारत की अर्थव्यवस्था में ऐसे हो रहे सकारात्मक बदलाव



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read