Bharat Express

IOA के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लंबित गेम्स अलॉटमेंट फीस पर जताई चिंता

38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले हैं. सहदेव यादव ने कहा कि मेजबान राज्य ने तय की गई 5 करोड़ रुपये की राशि का पूरा भुगतान नहीं किया है.

38th National Games Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड लोगो

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने 38वें नेशनल गेम्स के लिए लंबित गेम्स अलॉटमेंट फीस को लेकर चिंता जाहिर की है. यह गेम्स उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले हैं. सहदेव यादव ने कहा कि मेजबान राज्य ने तय की गई 5 करोड़ रुपये की राशि का पूरा भुगतान नहीं किया है. यह निर्णय 2023 की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया था.

सहदेव यादव ने आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखे पत्र में बताया कि इस फीस के तहत अब तक केवल 2.5 करोड़ रुपये की राशि ही प्राप्त हुई है.

उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड सरकार से 38वें नेशनल गेम्स के लिए गेम्स अलॉटमेंट फीस के रूप में 2.5 करोड़ रुपये ही मिले हैं. जबकि 11 मार्च 2023 को हुई आईओए की AGM में यह तय हुआ था कि 5 करोड़ रुपये की राशि ली जाएगी.”

आगे उन्होंने कहा, “36वें नेशनल गेम्स के लिए गुजरात सरकार और 37वें नेशनल गेम्स के लिए गोवा सरकार ने 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इसी तरह, उत्तराखंड सरकार से भी 5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होनी चाहिए.”

सहदेव यादव ने पीटी ऊषा से अनुरोध किया कि उत्तराखंड सरकार से शेष 2.5 करोड़ रुपये की राशि जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करें.

उन्होंने लिखा, “आपसे अनुरोध है कि उत्तराखंड सरकार से शेष 2.5 करोड़ रुपये की राशि तुरंत प्राप्त करने के लिए कदम उठाएं ताकि गेम्स शुरू होने से पहले यह मामला सुलझ जाए.”

2023 में उत्तराखंड सरकार ने सभी 34 खेलों के साथ नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी तैयारी दोहराई थी. साथ ही, वहां पर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भी सुचारू रूप से हो रहा है. आईओए अध्यक्ष और गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने 32 खेलों और 4 डेमो खेलों को 38वें नेशनल गेम्स के लिए मंजूरी दी थी.


ये भी पढ़ें- Mohammed Shami ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन के लिए पेश किया दावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा…


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read