Bharat Express

एक ही रैंक फिर भी सैलरी में अंतर, जानें किस आधार पर निर्भर होती है भारतीय सुरक्षा बलों को सैलरी

तीनों सेनाओं – भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में सैलरी का स्ट्रक्चर लगभग समान है, लेकिन पोस्टिंग के स्थान और भत्तों के आधार पर सैलरी में फर्क आ सकता है.

Indian Defense Forces

अपने देश से प्यार हर नागरिक के दिल में होता है. बचपन में कई बच्चों का सपना होता है कि वे भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें. भारत की तीन प्रमुख सेनाओं में भारतीय सेना, भारतीय एयरफोर्स और भारतीय नेवी शामिल हैं. इन तीनों में लाखों जवान देश की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इन सेनाओं में भर्ती के लिए एक खास प्रक्रिया से गुजरना होता है. इसमें फिजिकल टेस्ट, लिखित एग्जाम और इंटरव्यू शामिल होते हैं. चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जवानों को अच्छी सैलरी और कई भत्ते मिलते हैं. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि तीनों सेनाओं में से किसके जवानों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.

तीनों सेनाओं का सैलरी स्ट्रक्चर

भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में सैलरी का स्ट्रक्चर लगभग समान है. जवानों की सैलरी उनके रैंक, पोस्टिंग और मिलने वाले भत्तों पर निर्भर करती है. बेसिक सैलरी तीनों सेनाओं में लगभग एक जैसी होती है. लेकिन पोस्टिंग के स्थान और भत्तों के आधार पर सैलरी में फर्क आ सकता है.

अगर किसी जवान की पोस्टिंग सियाचिन जैसे दुर्गम इलाके में होती है, तो उन्हें अतिरिक्त भत्ता दिया जाता है. यह भत्ता सामान्य पोस्टिंग वाले जवानों से ज्यादा होता है. इसी कारण सियाचिन में तैनात जवानों की सैलरी बाकी जवानों से अधिक होती है.

तीनों सेनाओं की शुरुआती सैलरी

तीनों सेनाओं के जवानों को शुरुआती सैलरी भत्तों के साथ दी जाती है. यह इस प्रकार है:

भारतीय सेना के सिपाही: ₹35,000 से ₹50,000 प्रति माह
भारतीय एयरफोर्स के एयरमैन: ₹38,000 से ₹55,000 प्रति माह
भारतीय नेवी के नाविक: ₹40,000 से ₹60,000 प्रति माह

सैलरी के साथ मिलने वाले भत्ते सैलरी को बढ़ा सकते हैं. पोस्टिंग का क्षेत्र और काम की प्रकृति भी सैलरी को प्रभावित करती है. अगर किसी जवान को दुर्गम इलाकों में तैनात किया जाता है, तो उनकी सैलरी बढ़ जाती है. भारतीय नेवी के नाविकों को आमतौर पर भारतीय सेना और एयरफोर्स के जवानों से अधिक सैलरी मिलती है. हालांकि, पोस्टिंग और भत्तों के आधार पर यह सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read