Bharat Express

Adani Foundation ने MP के शिवपुरी में परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखी, 1500 से अधिक महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “यह सशक्तिकरण का युग है. हमें आपकी (महिलाओं की) प्रतिभा को विश्व मानचित्र पर प्रदर्शित करना चाहिए. मैं गौतम अडानी जी और अडानी फाउंडेशन के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार किया और परियोजना को तेजी से शुरू किया.

अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला प्रशासन के सहयोग से शिवपुरी ( Shivpuri) में एक परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखी, जिसका उद्देश्य 1,500 से अधिक महिलाओं को परिधान उत्पादन का प्रशिक्षण देना है. यह केंद्र तीन वर्षों की अवधि में महिलाओं को प्रशिक्षित करेगा और 600 से अधिक नवीनतम औद्योगिक परिधान उत्पादन मशीनों से सुसज्जित होगा.

केंद्र बाजार से जुड़ने की सुविधा भी देगा

यह कदम महिलाओं को आय-उत्पादक कौशल और स्थायी रोजगार के अवसरों से सशक्त बनाकर उनके विकास और कल्याण को बढ़ावा देने की अडानी फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित होने वाला यह केंद्र महिलाओं को कपड़े की सिलाई में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा उन्हें अपने बनाए उत्पादों को बेचने और उनके लिए उचित मूल्य प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए बाजार से जुड़ने की सुविधा भी प्रदान करेगा.

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद, महिलाएं शर्ट, टी-शर्ट, ट्राउजर, स्लीवलेस जैकेट, लेडीज कुर्तियां, टॉप, स्कर्ट और स्कूल यूनिफॉर्म जैसे कपड़ों की सिलाई में विशेषज्ञ बन जाएंगी.

यह सशक्तिकरण का युग है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत सरकार के संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अडानी फाउंडेशन के वरिष्ठ नेतृत्व, जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में केंद्र की आधारशिला रखी.

इस अवसर पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,

“यह सशक्तिकरण का युग है. हमें आपकी (महिलाओं की) प्रतिभा को विश्व मानचित्र पर प्रदर्शित करना चाहिए. मैं गौतम अडानी जी और अडानी फाउंडेशन के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार किया और परियोजना को तेजी से शुरू किया. इस आगामी विश्व स्तरीय केंद्र की बदौलत मेरी प्रतिभाशाली बहनों द्वारा बनाए गए जैकेट और अन्य वस्त्र जल्द ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करने वाले हैं. इस केंद्र में अत्याधुनिक मशीनें होंगी, जिससे 1500 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.”

250 महिलाओं को मिला 15 लाख का वर्क ऑर्डर

मौके पर अडानी फाउंडेशन के सीईओ (CEO Adani Foundation) डॉ. अभिषेक लखटकिया ने अपने संबोधन में कहा, “आज एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. हम एक परिधान उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र बना रहे हैं, जो आधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा. यहां प्रशिक्षण एक उच्च पेशेवर संस्थान के माध्यम से दिया जाएगा. आप (महिलाएं) अपने सिले हुए कपड़ों के लिए प्रीमियम और उचित कीमत भी प्राप्त कर सकेंगी. 250 महिलाएं पहले ही अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुकी हैं. अपने प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें 15 लाख रुपये तक के वर्क ऑर्डर मिले हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वे काम कर रही हैं.”

अपने समग्र हस्तक्षेपों के माध्यम से, अडानी फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के लिए विकास और प्रगति को सक्षम बनाता है. यह समुदाय-आधारित दृष्टिकोणों के माध्यम से लोगों के जीवन को सशक्त बनाता है और आर्थिक अवसरों के लिए लोगों के दायरे को व्यापक बनाता है.

अडानी फाउंडेशन के बारे में

1996 से अडानी फाउंडेशन, जो अडानी समूह की सामाजिक कल्याण और विकास का अंग है, पूरे भारत में स्थायी परिणामों के लिए रणनीतिक सामाजिक निवेश करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध रही है. यह शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, स्थायी आजीविका, जलवायु कार्रवाई और सामुदायिक विकास के मुख्य क्षेत्रों में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और हाशिए के समुदायों के जीवन को सशक्त और समृद्ध बना रहा है अडानी फाउंडेशन वर्तमान में 19 राज्यों के 6,769 गांवों में काम कर रहा है, जिससे 91 लाख लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: “बीवी को कितनी देर तक घूर सकते हैं” के बीच वायरल हो रहा “बीवी भाग जाएगी”, गौतम अडानी ने वर्क लाइफ बैलेंस पर दिया ये बयान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read