Bharat Express

Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें कौन-कौन से बड़े नेता करेंगे प्रचार और क्यों है ये सूची खास?

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 40 प्रमुख नेताओं को शामिल किया है.

PM Narendra Modi

भाजपा नेता व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 40 प्रमुख नेताओं को शामिल किया है. भाजपा ने चुनाव आयोग को इन नेताओं के नाम भेजकर जानकारी दी है कि ये नेता पार्टी के चुनाव अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

राष्ट्रीय नेताओं को मिली प्राथमिकता

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग को इस सूची के बारे में अवगत कराया. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह पाने वाले प्रमुख नेता हैं.

मुख्यमंत्रियों की भी बड़ी भागीदारी

भाजपा ने अपने कई प्रमुख मुख्यमंत्रियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी स्टार प्रचारकों के रूप में मैदान में उतारा जाएगा.

चुनाव प्रचार में प्रमुख चेहरों की भूमिका अहम

भाजपा द्वारा घोषित ये स्टार प्रचारक पार्टी के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार अभियान को गति देंगे. उनकी उपस्थिति से पार्टी को मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद है.


इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई के खरघर में ISKCON मंदिर के उद्घाटन के दौरान किया संबोधन


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read