Bharat Express

Home Loan: सस्ती ब्याज दरों पर ये बैंक दे रहे होम लोन, जानिए 1 लाख पर चुकानी होगी कितनी EMI

Home Loan:  RBI के रेपो रेट की दरें बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने होम लोन की ब्याद दरें बढ़ाई हैं. कई बैंकों ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए लोन की दरें बढ़ा दी हैं.

Home Loan:

होम लोन

Home Loan:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी के कारण होम लोन की ब्याज दर में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. लोन के ब्याज में इजाफा होने से EMI भी बढ़ चुकी है. अगर आप सस्ता होम लोन की तलाश कर रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है कि कौन सा बैंक आपको होम लोन के बदले सस्ता लोन दे रहे हैं और एक लाख रुपये के कर्ज पर आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी?

पंजाब नेशनल बैंक 8.75 फीसदी के न्यूनतम ब्याज पर  दे रहा, होम लोन

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर 8.75 फीसदी के न्यूनतम ब्याज पर लोन दे रहा है. इसकी दरें 8 दिसंबर, 2022 को अपडेट की गई थीं. इससे पहले यह रेट 8.40 प्रतिशत थी. एक्सिस बैंक होम लोन पर 8.95 फीसदी का वसूल कर रहा है, जो पहले 8.60 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें-Shehnaaz Gill-Guru Randhawa: शहनाज संग गुरु रंधावा ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, फैंस बोले- शादी कर लो

HDFC बैंक  9.50 के न्यूनतम ब्याज पर दे रहा होम लोन

HDFC बैंक होम लोन पर 9.50 के न्यूनतम ब्याज पर होम लोन दे रहा है, जो पहले 8.60 फीसदी थी. इसी तरह इंडियन बैंक का होम लोन ब्याज दर 9.65 प्रतिशत हो चुका है, जो 8 दिसंबर से पहले 8.60 फीसदी था. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर 10.20 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है, जो 8 दिसंबर से पहले 8.60 प्रतिशत था. एसबीआई टर्म लोन कम से कम होम लोन पर 9.40 फीसदी का ब्याज ले रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 9.70 फीसदी का ब्याज वसूल कर रहा है. आइए जानते हैं आपको 1 लाख पर कितनी ईएमआई चुकानी होगी.

अगर आप इन बैंकों से 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो अलग-अलग टेन्योर के लिए ईएमआई भी अलग-अलग होगी. अगर होम लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज है तो 10 साल के लिए मंथली ईएमआई 1,213 रुपये, 9 फीसदी ब्याज पर 1,267 रुपये, 10 फीसदी ब्याज पर मंथली किस्त 1,322 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें-The Kapil Sharma Show: पहली बार शो में आईं Neeru Bajwa, पंजाबी एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करने लगे कपिल, बोले- शादी के बाद प्यार में कितना यकीन है?

इसी तरह 15 साल के टेन्योर पर 8, 9 और 10 प्रतिशत ब्याज पर क्रमश: 956 रुपये, 1014 रुपये और 1075 रुपये मंथली ईएमआई भरना होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read