बजट सत्र से पहले मनाई गई हलवा सेरेमनी
Halwa Ceremony: देश का बजट आने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है लेकिन उससे पहले यानी आज 26 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ का आयोजन किया. परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है. 2 साल बाद एक बार फिर से बजट तैयार करने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई गई. निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों की मौजूदगी में हलवा बांटकर बजट डॉक्युमेंट को आखिरी रूप दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने हलवे का स्वाद चखकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.
इस परंपरागत समारोह का आयोजन बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों की “लॉक इन” प्रक्रिया से पहले किया जाता है. अगले महीने वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जाएगा. बजट तैयार होने की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है. इस बात का ऐलान खुद वित्त मंत्रालय ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए किया है.
#WATCH : वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman ने केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित 'हलवा समारोह' में भाग लिया. केंद्रीय बजट 2023-24 से संबंधित दस्तावेजों की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए 'हलवा समारोह' आयोजित किया गया.#Budget2023 #HalwaCeremony #BharatExpress pic.twitter.com/Bv2DtjNaNd
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 26, 2023
क्यों की जाती है हलवा सेरेमनी ?
देश का बजट आने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. दरअसल हलवा सेरेमनी के बाद कल यानी 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारियों को वित्त मंत्रालय में रहना होता है. जिसके चलते सभी अधिकारियों को अपने परिवार से 1 हफ्ते तक दूर पड़ता है. आपको बता दें इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.
बजट बनाने वाले सभी अधिकारियों और अन्य स्टाफ को एक जगह पर रखा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी बजट की गोपनीयता बनाए जा सके और इसे सार्वजनिक किए जाने के बाद ही इन अधिकारियों कर्मचारियों को अपने परिवार या अन्य सगे संबंधियों से मिलने दिया जाता है. बजट छापने के लिए नॉर्थ ब्लॉक के अंदर ही प्रेस भी स्थित है.
– भारत एक्सप्रेस