Bharat Express

Kartik Aaryan का कटा चालान, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा- ‘शहजादा’ भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा सकते

Kartik Aaryan Traffic Challan: कार्तिक आर्यन पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के गलत साइड पर अपनी कार पार्क करने के लिए जुर्माना लगाया है.

Kartik Aaryan

ट्रैफिक पुलिस ने काटा कार्तिक आर्यन का चालान (फोटो)

Kartik Aaryan:  बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन  दिनों काफी चर्चा में हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के गलत साइड पर कार पार्क करने के वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया है. पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के लिए चेतावनी के तौर पर इस खबर को पोस्ट किया है. बता दें कि ये  घटना शुक्रवार की है जब कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए थे.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्तिक की लग्जरी SUV कार की तस्वीर साझा की और साथ ही फिल्म का जिक्र करते हुए एक कैप्शन भी दिया. पुलिस ने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ स्टाइल में कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, “समस्या? समस्या यह थी कि कार गलत साइड में खड़ी थी! यह भूल मत करो कि ‘शहजादा’ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं.” ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्तिक का चालान काटा गया है. हालांकि चालान की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कार्तिक की कार की नंबर प्लेट धुंधली थी.

ये भी पढ़ें-Pathaan Box office Collection: क्या ‘शहजादा’ की वजह से ‘पठान’ की रफ्तार हो जाएगी धीमी? 24वें दिन भी फिल्म ने कमाए इतने रुपये

यहां बता दें कि कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म शहजादा इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने ही कार्तिक बप्पा के द्वार पहुंचे थे.

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा हुई रिलीज

हालही में कार्तिक आर्यन  की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हुई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में एक्टर के नाम का कही इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन गाड़ी का नंबर प्लेट बताता है कि कार कार्तिक के नाम पर रजिस्टर्ड है. जानकारी के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब तक फिल्म 85 करोड़ रुपयों के बजट में बनी हैं. मेकर्स को महाशिवरात्रि की छुट्टी का भी फायदा मिल सकता है और फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. बात अगर शहजादा की एडवांस बुकिंग कि करें तो भारत में लगभग 1.8 करोड़ नेट है और ओपनिंग डे के लिए प्रमुख राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में इसकी 30,050 टिकटें बेची जा चुकी थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read