Bharat Express

शानदार प्रोसेसर और बैटरी के साथ IQOO Z7 5G जल्द होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

iQOO Z7 5G लॉन्च: 21 मार्च को दोपहर 12 बजे आईक्यू भारत में अपना एक नया बजट फोन iQOO Z7 5G लॉन्च करेगा.

iQOO Z7 5G: यदि आप अपने लिए नया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे है. और आप 20,000 रुपये की रेंज में कोई नया 5G फोन चाहते हैं, जो हाल ही में लॉन्च होने वाला है, तो आप iQOO Z7 5G खरीद सकते हैं. कंपनी इस बजट स्मार्टफोन को 21 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी खुद आईक्यू ने ट्विटर के जरिए शेयर की है. कंपनी ने यह भी साझा किया है कि नया 5जी फोन फुली लोडेड है और शानदार फीचर्स के साथ आने वाला है. कंपनी के इस लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे IQ के यूट्यूब चैनल के जरिए भी देख सकते हैं.

फोन में मिलेंगे ये स्पेक्स

स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ निपुन मौर्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि नया फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर टीज किया गया है, जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा होगा. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 SoC पर काम करेगा. साथ ही फनटच ओएस 13 का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. आईक्यू ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन महज 25 मिनट में 1 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

इतनी होगी कीमत

कंपनी के सीईओ ने हिंट दिया है कि iQOO Z7 5G को 20,000 रुपये या इसके आसपास लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने iQOO Z6 को पिछले साल लॉन्च किया था और इसे 15,499 रुपये में बेचा जाता है. नए वेरियंट की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगेंगे 10 लाख स्मार्ट बिजली मीटर, जियोथिंग्स और EESL के बीच हुई भागीदारी

सैमसंग भी 2 दमदार फोन लॉन्च करने वाली है

OnePlus 11R को टक्कर देने के लिए Samsung अगले हफ्ते Galaxy A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक सैमसंग एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए34 भी बाजार में उतार सकती है. इंटरनेट पर आई कुछ लीक्स में बताया गया है कि कंपनी Galaxy A34 और Galaxy A54 5G को 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है. आधिकारिक तौर पर इस विषय में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read