Bharat Express

AFG vs PAK: एशिया कप में मिली हार का बदला पूरा, अफगानिस्तान से फिर हारा पाकिस्तान

Afghanistan vs Pakistan: 20वें ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए पांच रन बनाने थे, ऐसे में नजीबुल्लाह जादरान ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई.

Photo- @ACBofficials / Twitter

AFG vs PAK, 2nd T20I Highlights: अफगानिस्तान ने यूएई में इतिहास रचा है. राशिद खान की अगुआई वाली टीम ने दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज जीत ली है. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (44) और फजलहक फारूकी जीत के हीरो रहे. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मैच काफी रोमांचक था और लास्ट ओवर थ्रिलर रहा. आखिरी दो ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रन बनाने थे. यहां से इस टीम के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही थी लेकिन 19वें ओवर में टीम ने 17 रन जोड़े और अपनी जीत आसान की.

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला था जिसमें उसने 6 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टी20 जीत हासिल की थी तो वहीं पर रविवार को जब सीरीज का दूसरा मैच खेला गया तो उसने एक बार फिर से 7 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है.

पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप का खतरा!

पाकिस्तान की ये हार शर्मनाक इसलिए भी है क्योंकि यूएई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा घर माना जाता है. जितना अनुभव यहां खेलने का पाकिस्तान को है उतना शायद ही किसी अन्य टीम को होगा. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपमान का बदला ले पूरा कर लिया है. वहीं ये जीत अफगानिस्तान के लिए बेहद खास है. साथ ही अब अफगानिस्तान भी वर्ल्ड क्रिकेट में अन्य टीमों को बराबर की टक्कर दे रही है.

एक उत्साही गेंदबाजी प्रदर्शन के नेतृत्व में अफगानिस्तान ने शारजाह में दूसरे टी20ई में एक बार फिर पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया और अपने विरोधियों पर पहली श्रृंखला जीत हासिल की. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सात विकेट और एक गेंद शेष रहते लक्ष्य पार कर लिया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read