Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter
MS Dhoni, IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई ने IPL 2023 की पहली जीत दर्ज की. यह मैच हाई स्कोरिंग रहा और फैंस ने मुकाबले का पूरा लुफ्त उठाया. मगर जीत के बाद एमएस धोनी अपनी टीम के गेंदबाजों से काफी निराश थे. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ 13 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी. टीम की इस गलती से माही काफी आहत हैं. और उन्होंने ये गलती दोहराने पर टीम को एक बड़ी वॉर्निंग दे दी.
माही ने दी कप्तानी छोड़ने की धमकी!
मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की. हालांकि जीत चेन्नई की हुई. लेकिन मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपनी टीम की तारीफ करने के बजाए अपने गेंदबाजों को समझाते दिखे. उन्होंने कहा, ” गेंदबाजों को वाइड और नो बॉल में कमी लानी होग. ये उनके लिए मेरी ओर से वॉर्निंग है. नहीं तो आगे चलकर किसी दूसरे कैप्टन के अंदर खेलने को तैयार रहना होगा.”
ये भी पढ़ें: DC vs GT: जानें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की ‘ड्रीम XI’, पिच रिपोर्ट और क्या हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग-11
#CSK bowlers today bowled 13 wides and 3 no balls against #LSG and Captain @msdhoni, in his inimitable style, had this to say. 😁😆#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/p6xRqaZCiK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
एक गलती और पलट सकता था मैच
टी-20 फॉर्मेट में एक्सट्रा गेंद फेकना क्राइम, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ 2 या 4 नहीं बल्कि 16 एक्सट्रा गेंद फेंकी जिनमें से 3 नो बॉल थी. 200+ टोटल होने के बावजूद भी लखनऊ महज 12 रन से हारी है. ऐसे में चेन्नई की ये गलती उनके हारने की वजह बन सकती थी. ये बात एमएस धोनी अच्छी तरह समझते हैं, और शायद इसलिए उन्होंने टीम को इसमें सुधार लाने की बात कही.
चेन्नई ने 12 से दी लखनऊ को मात
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चेन्नई की इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले चेन्नई ने लखनऊ के सामने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए. जवाब में 20 ओवर में लखनऊ ने तूफानी शुरुआत जरूर की लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण लखनऊ 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी और सीएसके ने 12 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.
सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं गेंदबाजी में सीएसके की ओर से मोईन अली ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.