सीएम बोम्बई
Karnataka: जैसे-जैसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बीते दिन सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने प्रधानमंत्री को नालायक बता दिया, जिसके बाद से प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव हारने के डर से ओछी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने मोदी को ‘निकम्मा’ करार दे दिया. लेकिन जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देगी.
सीएम बोम्मई ने कृष्णराज से बीजेपी उम्मीदवार श्रीवत्स के पक्ष में एक चुनावी रैली करते हुए कहा कि मैसूर एक ऐतिहासिक, विरासत और विश्व प्रसिद्ध शहर है और बीजेपी पिछले तीन दशकों में मजबूत रही है.
‘विपक्षी दल हताशा की ओछी राजनीति कर रहे हैं’
सीएम ने कहा कि हम डबल इंजन सरकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक वोट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल, हताशा में ओछी टिप्पणी कर रहे हैं और नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं. लोग उन्हीं को वोट देंगे, जिन्होंने उनके लिए काम किया है.” उन्होंने आगे कहा कि मैसूर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर और उसके नागरिकों से प्यार करते हैं. पीएम ने योग दिवस मनाने के लिए मैसूर को चुना. जो लोग मोदी से प्यार करते हैं, उन्हें श्रीवत्स को वोट देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Weather Update: देश में मौसम का मिजाज बदला, दिल्ली-NCR सहित 13 राज्यों में आंधी-बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
‘कांग्रेस हताशा में 10 किलो मुफ्त चावल दे रही है’
बोमवाज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हताशा में कांग्रेस 10 किलो मुफ्त चावल की गारंटी दे रही है, लेकिन यह बीजेपी के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के शासन के दौरान दिया गया था. कांग्रेस सरकार ने मात्रा घटाकर पांच किलो कर दी. बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ वोट के लिए मतदाताओं को धोखा दे रहे हैं.
प्रियांक खड़गे ने क्या कहा था ?
प्रियांक खड़गे (priyank kharge) ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “जब आप गुलबर्गा आए, तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा. आपने उन्हें कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा हुआ है.” जूनियर खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया. लेकिन बेटा अगर ऐसा नालायक है तो घर कैसे चलेगा? खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताकर उन्होंने बंजारा समुदाय के लिए आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी है.”