MI vs RCB, Match Highlights: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पाकी के बदौलत मुंबई ने 200 रनों का लक्ष्य बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. MI ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया. इस जीत के हीरो रहे सूर्या जिन्होंने 35 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेली. इस जीत के मुंबई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
26 गेंद में SKY की फिफ्टी
पावरप्ले के 5वें ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई से बैटिंग करने आए. उन्होंने नेहल वाधेरा के साथ पार्टनरशिप बनाई और 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 3 हजार IPL रन भी बना लिए हैं.
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. शुरुआत में ऐसा लगा की मुंबई के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर हावी हो रहे हैं लेकिन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी ने टीम की मैच में वापसी कराई और बेंगलुरु एक बड़े टोटल तक पहुंच पाई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं.