Bharat Express

IPL 2023: विरोधी कप्तान की कर दी कुटाई, Yashasvi Jaiswal ने काटा गदर, टूट गया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty: राजस्थान के युवा ओपनर के लिए ये सीजन अभी तक शानदार रहा है.

RR vs KKR

Photo- Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/Twitter

Yashasvi Jaiswal vs KKR: यशस्वी जायसवाल ने ईडन गार्डन्स में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाया. पहली ही गेंद से इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक  अंदाज अपनाया और कोलकाता के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. वो कहते हैं न… कभी-कभी ज्यादा होशियारी दिखाना महंगा पड़ जाता है. इस मुकाबले में भी केकेआर कप्तान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. यशस्वी जायसवाल ने ना सिर्फ आईपीएल में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक जमाया बल्कि राजस्थान को एक आसान और बड़ी जीत भी दिलाई.

विरोधी कप्तान की कर दी कुटाई

केकेआर के कप्तान और अपनी टीम के पार्ट टाइम स्पिनर नीतीश राणा ने इस मुकाबले में सबको चौंका दिया जब वो पहला ओवर करने आए. मगर उनका ये दांव यशस्वी जायसवाल ने खराब कर दिया क्योंकि यहीं से इस बल्लेबाज को अटैक करने का मौका मिला.

6,6,4,4,2,4… ये राजस्थान की पारी की पहली 6 गेंद है. इस शुरुआत के दम पर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया. उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी.

जायसवाल ने केवल 47 गेंदों में 13 चौकों और पांच छक्के की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे रॉयल्स ने नाइट्स को 9 विकेट से हरा दिया. बता दें, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लीग में सबसे तेज अनकैप्ड शतक लगाने से चूक गया – जो रिकॉर्ड रजत पाटीदार (49 गेंदों) के नाम है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read