Bharat Express

Karnataka Election Results 2023: JDS किस पार्टी के साथ करेगी गठबंधन ? एचडी कुमारस्वामी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- अगर हमारी…

Karnataka Elections: कर्नाटक के जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार (12 मई) को ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस या सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए तैयार है.

Kumar Swamyy

एचडी कुमारस्वामी (फोटो फाइल)

HD Kumaraswamy: कर्नाटक चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं और इसमें अभी तक कांग्रेस बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है. वहीं इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. अगर सर्वे के हिसाब से देखा जाए तो कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश में एक बार फिर भंग विधानसभा हो सकती है. इस स्थिति में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.

वहीं मतगणना जारी होने के दौरान जेडीएस ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक सवाल के जवाब में जेडीएस के नेता कुमार स्वामी ने कहा कि “पहले आप अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है. हालांकि अगले 2 से 3 घंटे का इंतजार करने की जरूरत है. मेरी कोई मांग नहीं हैं, मेरी पार्टी छोटी है मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं”.

‘जो पार्टी सभी शर्त मानेगी, उसके साथ गठबंधन करेंगे’

इससे पहले कर्नाटक के जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार (12 मई) को ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस या सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए तैयार है, लेकिन अपनी शर्तों के साथ. गठबंधन को लेकर कुमारस्वामी के मुताबिक, वह उस पार्टी को समर्थन देंगे, जो उनकी सभी शर्तों से सहमत होगी. कुमारस्वामी की प्रमुख शर्त यह है कि उन्हें राज्य का सीएम बनाया जाए. बता दें कि प्रदेश में वोटिंग के बाद ही कुमारस्वामी 10 मई की रात को ही सिंगापुर चले गए थे. सिंगापुर जाने से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जेडीएस कम से कम 50 सीटें जीतेगी.

वोटिंग के बाद एबीपी न्यूज-सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read