Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023 Results: कुशीनगर-संतकबीर नगर में भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता, लगाया अवैध मतों की गणना का आरोप

UP Politics: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना जारी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है.

वीडियो ग्रैब

UP Nikay Chunav 2023 Results: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच कुशीनगर और संतकबीर नगर से भाजपा और सपा के समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. जानकारी सामने आ रही है कि अवैध मतों को लेकर दोनों दलों के समर्थक व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर समर्थकों व कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया है.

कुशीनगर से खबर सामने आ रही है कि यहां पर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को सपाइयों ने धक्का दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पर सपा ने अवैध मतों का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी को घेर लिया और भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसी बीत मतदान स्थल पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया और मतदान स्थल से दूर खदेड़ दिया. ये मामला पडरौना नगर के उदित नारायण इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. झड़प के दौरान यहां गिनती जारी थी.

इसी तरह संतकबीरनगर में भी काउंटिंग के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आ रही है. यहां भी अवैध मतों का आरोप लगाकर ही झड़प हुई. मौके पर पहुंचे एसपी ने पुलिस बल के साथ समर्थकों को खदेड़ दिया. तनाव को देखते हुए मौके पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मामला ख़लीलाबाद के एच आर पी जी कालेज के मतगणना केंद्र से सामने आया है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023 Results: लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में शुरुआती रूझान में BJP आगे, सपा और निर्दलीय दे रहे हैं कड़ी टक्कर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग की गई थी. जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी तो वहीं 11 मई तो दूसरे चरण के लिए 9 मंडल के 38 जिलों 7 नगर निगमों पर मतदान हुआ था. इसी चुनाव के परिणाम के लिए शनिवार को काउंटिंग जारी है. प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read