GT vs CSK, IPL 2023: चार बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ मैदान में हैं. इस मुकाबले का विजेता सीधे आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश करेगा जो रविवार को होगा. सीएसके के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हर बार की तरह इस बार भी सीएसके की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन इस जोड़ी के बाद सीएसके की पारी लड़खड़ाई और कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी पारी नहीं खेल पाया. चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.
गायकवाड़-कॉन्वे साझेदारी
ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 44 बॉल पर 60 रन और 34 बॉल पर 40 रन बनाए. दोनों के बीच 64 बॉल पर 87 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर ही चेन्नई ने एक डिफेंडिंग टोटल खड़ा किया है. यहां से अब चेन्नई के गेंदबाजों को मोर्चा संभालना हगा. हालांकि ये टोटल डिफेंड करना सीएसके के लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि जीटी की बल्लेबाजी में काफी गहराई है.