Bharat Express

Temple Found In VARANASI: मुस्लिम इलाके में बंद मिला 250 साल पुराना मंदिर, संभल की तरह पूजा शुरू करने की मांग

वाराणसी के मदनपुरा की गलियों में, मकान नंबर D 31/65, गोल चबूतरा के नजदीक सैकड़ों बरस पुराना शिव मंदिर मिला है. तस्‍वीरें सामने आने के बाद से वहां हिंदु अनुयायियों का तांता लग गया है.

Temple Found In Kashi varanasi

वाराणसी के मुस्लिम इलाके में बंद मिला मंदिर

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

VARANASI Hindu Temple: उत्‍तर प्रदेश में संभल के बाद अब वाराणसी के मदनपुरा गली स्थित मकान नंबर D-31 के पास चबूतरे के नजदीक भी एक मंदिर बंद मिला है. यह मंदिर करीब 250 साल पुराना है, और पिछले 40 सालों से यहां पूजा रुकी हुई है.

इस मंदिर के बारे में पता चलने पर सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंदिर को पुन: खोलने की मांग की. इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. अधिकारियों ने उन्हें शांत किया और मंदिर में पूजा शुरू करने की बात कही.

‘बनारसी इश्क’ पेज से मिली जानकारी

मंदिर के बारे में जानकारी ‘बनारसी इश्क’ नामक फेसबुक पेज से मिली, जिसमें एक पोस्ट के जरिए इस बंद मंदिर के बारे में बताया गया था. इस पोस्ट को देखकर सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर स्थल पर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने देखा कि मंदिर पूरी तरह से बंद था और अंदर मिट्टी भरी हुई थी. आस-पास के लोगों से बातचीत के बाद यह जानकारी मिली कि यह मंदिर पिछले 40 सालों से बंद था.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का क्‍या कहना

इस मामले में पुलिस ने आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी बात की, जिनमें से कइयों ने कहा कि वे मंदिर के बारे में नहीं जानते. जबकि, कइयों का कहना था कि वे वहां फिर से पूजा नहीं होने देंगे. एक शख्‍स ने कहा कि मंदिर के आस-पास हिंदू लोगों ने जमीन खरीदकर घर बनवाए हैं और मंदिर वैसे ही बंद पड़ा हुआ है. पुलिस ने स्‍थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि मंदिर को फिर से खोला जा सके.

Temple Found In varanasi Kashi

पुलिस की समझाइश के बाद अब शांति

मंदिर की स्थिति को लेकर सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जब पुलिस से बात की, तो पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही मंदिर में पूजा शुरू करने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा. खबरें आ रही हैं कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नहीं चाहते कि मंदिर में फिर से पूजा शुरू हो, उनमें से कइयों का कहना है कि इससे इलाके में तनाव बढ़ेगा. इलाका अब मुस्लिम बहुल है.

यह भी पढ़िए: 46 साल बाद फिर खुला प्राचीन मंदिर, कुएं से मिलीं 3 टूटी मूर्तियां, BJP नेता ने शुरू कराई पूजा-अर्चना

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read