
भारतीय रेलवे.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर बढ़ रहा है. रेलवे मंत्रालय ने लक्ष्य रखा है कि मार्च 2025 तक भारतीय रेलवे दुनिया के शीर्ष तीन मालवाहक नेटवर्क में शामिल हो जाएगा. इस सूची में चीन और अमेरिका पहले से ही मौजूद हैं. रेलवे का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में 1.6 अरब टन माल ढुलाई करने का है. यह रेलवे की बढ़ती क्षमता और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में इसकी अहम भूमिका को दर्शाता है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 250 मिलियन टन माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने इतिहास रच दिया है. यह भारत का पहला रेलवे ज़ोन बन गया है जिसने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 250 मिलियन टन (MT) माल लोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया. यह उपलब्धि तय समय से पहले, 21 मार्च 2024 को ही हासिल कर ली गई, जो कि वित्तीय वर्ष खत्म होने से 11 दिन पहले की बात है.
सेंट्रल रेलवे ने 74.39 मिलियन टन माल लोड किया
सेंट्रल रेलवे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इसने 28 फरवरी 2025 तक 74.39 मिलियन टन माल ढुलाई का आंकड़ा छू लिया. सिर्फ फरवरी 2025 के महीने में ही 7.28 मिलियन टन माल लोड किया गया. यह रेलवे की कड़ी मेहनत और बेहतर योजना का परिणाम है.
नॉर्दर्न रेलवे ने पार्सल और लगेज सेवाओं से 500 करोड़ रुपये की कमाई की
नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसने फरवरी 2025 तक पार्सल और लगेज सेवाओं से 534.94 करोड़ रुपये की कमाई की. यह पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है. 2023-24 में इसी अवधि में यह कमाई 485.39 करोड़ रुपये थी. यह उपलब्धि रेलवे की कुशलता, नवाचार और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय SaaS बाजार 2035 तक $100 बिलियन तक पहुंचने की संभावना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.