प्रतिकात्मक तस्वीर
Indigo ordered 20 Aircrafts-
एविएशन इंडस्ट्री में फिलहाल कुछ वक्त से खरीदारी का सिलसिला चल रहा है. साल 2023 की शुरुआत से अब तक कई बड़ी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने बड़े पैमाने पर एयरक्राफ्ट्स के ऑर्डर दिये हैं. इस फेहरिस्त में नया नाम इंडिगो का है . घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ( Indigo ) ने 20 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला किया है. कंपनी अपने इंटरनेशनल ट्रैवल ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें- ई-कॉमर्स कंपनियों की मार्केट बिगाड़ने वाली नीति से सरकार को दिक्कत, रिटेलर्स को दिया सरकार से जुड़ने का न्यौता
इस साल के अंत तक दिया जा सकता है ऑर्डर –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिगो एयरलाइंस ने 20 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर किये हैं और ये पहली बार है जब कंपनी ने इस तरह के एयरक्राप्ट्स का ऑर्डर दिया है. कंपनी इस ऑर्डर के लिए बीते एक साल से दुनिया की बड़ी एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एयरबस और बोइंग से बातचीत कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत तक ये ऑर्डर फाइनल कर देगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिगो अब अपने इंटरनेशनल ऑपरेशन्स को बढ़ाना चाहती है और इसी के मद्देनजर कंपनी ने नए एयरक्राफ्ट्स खरीदने का फैसला किया है. ताकि लंबी दूरी के यात्रियों की डिमांड्स को पूरा किया जा सके. फिलहाल कंपनी एयरबस 320 और छोटे ATR एयरक्राफ्ट का ही संचालन करती है.
ये भी पढ़ें- Bajaj Auto ने पेश किये मार्च तिमाही के नतीजे, शेयर धारकों की चांदी
कब तक मिलेगी डिलीवरी-
जानकारों की मानें तो अगर कंपनी इस साल ऑर्डर देगी तब भी एयरक्राफ्ट की डिलीवरी 2025 तक हो पाएगी. वहीं ऑर्डर करने के प्रोसेस में ही 6 महीने का समय लगेगा. इसीलिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा एयरक्राप्ट्स ऑर्डर करना चाहती है ताकि विमानों की कमी न हो.
आपको मालूम हो कि एयरइंडिया का स्वामित्व हासिल करने के बाद इसी साल फरवरी में एयर इंडिया ने 470 जेट का ऑर्डर बोइंग और एयरबस को दिया था. इस ऑर्डर के साथ एयर इंडिया जिसके पास 10 फीसदी मार्केट शेयर है इतना बड़ा ऑर्डर देने वाली पहली कंपनी बनी है. टाटा समूह की एयर इंडिया 220 जेट विमान बोइंग से खरीद रही है और 250 विमान एयरबस से खरीदने का फैसला किया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.