उद्योगपति शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई और नेता नहीं है जो आर्थिक विकास को “बेंड इट लाइक बेकहम” की तरह प्रोत्साहित कर सके. यह बयान उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान दिया. इस टिप्पणी का संदर्भ फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को दिया गया क्रिस्टल अवार्ड था, जो WEF के पहले दिन उन्हें सम्मानित किया गया.
अपोलो हॉस्पिटल्स की शोभना कामिनेनी ने कहा, “भारत क्या बन सकता है, यह सोचकर सभी उत्साहित हैं. दुनिया में अभी काफी अनिश्चितता है. लेकिन सोचिए, जब डेविड बेकहम को क्रिस्टल अवार्ड मिला और खेल का मैदान तैयार हुआ. कोई और नेता नहीं है जो बेकहम की तरह बॉल को घुमा सके, जैसे मोदीजी घुमा सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस बात पर भरोसा कर रहे हैं कि हमारे पास एक महान खिलाड़ी है जो इस टीम का नेतृत्व कर रहा है. और मुझे यह पसंद है कि सरकार एक मालिक की तरह सोच रही है. वे हर तिमाही के बारे में नहीं सोचते, सिवाय जब वे निजी क्षेत्र को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हों.”
डिजिटलाइजेसन से बढ़ती उद्यमशीलता
कामिनेनी ने कहा कि भारत में डिजिटलाइजेसन, सस्ते डेटा और आईटी सेवाओं की उपलब्धता और बढ़ती उद्यमशीलता से देश की विकास गाथा को बल मिल रहा है. उन्होंने कहा, “हर व्यवसाय में सकारात्मकता दिख रही है. अब हम AI की ओर बढ़ रहे हैं और भारत ने हमें सबसे सस्ता डेटा और बेहतरीन कारोबारी माहौल दिया है.”
कामिनेनी ने कहा, “भारत में सब कुछ दिल्ली और अन्य महानगरों तक सीमित नहीं है. देश के किसी भी शहर में व्यवसाय करके अरबपति बना जा सकता है.”
नौकरी सृजन पर जोर
कामिनेनी ने कहा कि 2030 तक भारत में एक अरब नए लोग रोजगार के योग्य होंगे. यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है क्योंकि तब तक बहुत से वृद्ध लोग भी होंगे जिन्हें नौकरी की आवश्यकता होगी. इसके लिए अभी से मेहनत करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “हमें एक उद्योग के रूप में यह सोचना होगा कि कैसे हम अधिक नौकरियां पैदा कर सकते हैं. कोई भी सब्सिडी नहीं चाहता, हर किसी को एक नौकरी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- Infra.Market ने प्री-IPO फंडिंग में $121 मिलियन जुटाए; B2B स्टार्टअप की वैल्यूएशन $2.8 बिलियन
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.