Bharat Express DD Free Dish

Raja Raghuvanshi Murder Case में नया खुलासा: सोनम ने 25 दिन में जिसे 112 बार किया फोन, वो संजय वर्मा कौन है?

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. सोनम रघुवंशी ने एक शख्‍स संजय वर्मा से 25 दिन में 112 बार बात की थी. उसकी कॉल डिटेल्स से साजिश के संकेत मिले हैं. फिलहाल संजय का नंबर बंद है, पुलिस तलाश में जुटी है.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Raja Raghuvanshi Murder Case: सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया नाम सामने आया है— संजय वर्मा. मेघालय पुलिस की जांच में पता चला है कि राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने 1 मार्च से 25 मार्च के बीच संजय वर्मा नामक व्यक्ति से 112 बार फोन पर बात की थी. कॉल डिटेल्स से यह संकेत मिलता है कि हत्या की साजिश में संजय की भूमिका हो सकती है. हालांकि, संजय का मोबाइल नंबर अब बंद है, जिससे जांच में नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

सोनम की कॉल डिटेल्स से खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने दो मोबाइल नंबरों—97701 17734 और 81201 62505—का इस्तेमाल किया, जिनसे संजय वर्मा के नंबर 78793 76225 पर लगातार संपर्क किया गया. कुछ कॉल्स आधे घंटे से एक घंटे तक चलीं. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सोनम के फोन रिकॉर्ड्स की गहन जांच की. जांचकर्ताओं का मानना है कि संजय वर्मा इस साजिश का हिस्सा हो सकता है, और उसकी तलाश तेज कर दी गई है.

खौफनाक- हत्याकांड की पृष्ठभूमि

सोनम और राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) , जो 11 मई 2025 को शादी के बाद मेघालय हनीमून के लिए गए थे, 23 मई को लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव मेघालय के पूर्व खासी जिले में एक गहरी खाई में मिला. जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर— आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी— के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

पुलिस की आगे की कार्रवाई

मेघालय पुलिस अब संजय वर्मा की तलाश में जुटी है. डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा कि यह असामान्य है कि सोनम ने शादी के तुरंत बाद इतनी साजिश रची. पुलिस फर्जी सिम और अन्य सुरागों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: परिवार पर आए संकट में अवसर ढूंढ रहा है सोनम का भाई, क्या अपनी बहन के साथ मिला हुआ है गोविंद?

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read