Bharat Express DD Free Dish

Raja Raghuvanshi Murder Case: परिवार पर आए संकट में अवसर ढूंढ रहा है सोनम का भाई, क्या अपनी बहन के साथ मिला हुआ है गोविंद?

Raja Raghuvanshi Murder Case: कारोबार की दुनिया में तो गोविंद काफी पक्का खिलाड़ी तो है ही साथ ही वो अपने परिवार पर आए संकट में भी अपना फायदा ढूढने से नहीं चूक रहा है. कभी तो वो अपने मृत जीजा राजा के घर बिना बुलाए पहुंच जाता है, तो कभी उसकी मां से गले लगकर माफी मांगता है.

raja raghuvanshi murder case

Raja Raghuvanshi Murder Case: शादी के 10 दिन बाद ही हनिमून पर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने वाली सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) हर तरफ चर्चा में है. इसी के साथ सोनम का भाई गोविंद भी लगातार चर्चा मे बना हुआ है.

अपनी बहन के किए में कहीं उसका नाम न आ जाए इस बात की वो हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. गोविंद सारी कोशिशें कर रहा है कि उसे और उसके परिवार को इन सारे मामले से दूर रखा जाए.

कई लोगों का मानना है कि वो सेफ गेम खेलने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन ऐसी क्या बात है जो उसने सोनम के हनीमून से रिर्टन टिकट न कराने और शादी के गहने साथ लेकर जाने वाली बात को राजा के परिवार और पुलिस से छिपाए रखा. (Raja Raghuvanshi)

क्या अपनी बहन के साथ मिला हुआ है गोविंद?

गोविंद (Govind) के इस कदम से कई तरह के सावल खड़े होना लाज़मी है. या तो उसे वाकई नहीं पता था कि उसकी बहन ने ऐसे कदम उठाए हैं, या फिर उसने जानबूझ कर ये बातें छिपाए रखने का फैसला किया.

क्या सोनम रघुवंशी के सारे प्लान के पीछे गोविंद का भी हाथ था? क्या वो भी अपनी बहन के साथ अपने जीजा को मौत के घाट उतारने में मिला हुआ था?

govind sonam raghuvanshi brother

परिवार पर आए संकट में ढूंढ रहा है अवसर

कारोबार की दुनिया में तो गोविंद काफी पक्का खिलाड़ी तो है ही साथ ही वो अपने परिवार पर आए संकट में भी अपना फायदा ढूढ़ने से नहीं चूक रहा है. कभी तो वो अपने मृत जीजा राजा के घर बिना बुलाए पहुंच जाता है, तो कभी उसकी मां को गले लगकर रोता है और माफी मांगता है.

ऐसे ही वो बिना बुलाए राजा की तेहरवी पर भी पहुंच गया था. इतना सब हो जाने के बाद उसका इस तरह बिन बुलाए घर पर आना-जाना अब राजा के परिजनों को भी खटकने लगा है.

वहीं राजा के परिजनों ने गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग भी कर डाली. इसके अलावा गोविंद ने ही सोनम द्वारा राज को राखी बांधने की बात छेड़कर नई बहस को जन्म दे दिया था.

गोविंद ऐसे खेल रहा है सेफ गेम

अपनी बहन सोनम की वजह से कहीं गोविंद और उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार न झेलना पड़ जाए, इसलिए वह राजा के परिवार के साथ जाकर खड़ा हो गया.

हाल ही में गोविंद के कारोबार का नाम चर्चा में आने लगा था. जिसके बाद एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई कि राज और जितेंद्र रघुंवशी के खातों का उपयोग सोनम करती थी. इसी वजह से वो सबका ध्यान अपनी फर्म की जांच से हटाना चाहता है. (Govind Sonam Raghuvanshi brother)

मीडिया ट्रायल के दौरान गोविंद ने ही राज और सोनम के बीच भाई बहन वाले रिश्ते की बात कही थी. जिससे दोनों के प्यार वाले रिश्ते से सबका ध्यान हटाया जा सके. ताकि ट्रायल के दौरान कोर्ट में सोनम के मनोरोगी होने या दिमागी संतुलन ठीक न होने का बात उठ सके.

हालांकि, शिलांग पुलिस पहले ही आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ न्यूरोसाइंस से भी करा चुकी है.

govind

क्या गोविंद ने जानकर छिपाई गहने और रिटर्न टिकट की बात?

जब राजा और सोनम हनीमून (Honeymoon Murder) पर गए, लेकिन सोनम ने आने के टिकट नहीं कराए थे. सवाल ये उठता है कि क्या यह बात गोविंद को पहले से मालूम थी? अगर उसे उसे पता था तो यह बात उसने पुलिस और राजा के परिवार से क्यों छिपाई.

सोनम शादी में मिले गहने भी हनिमून पर अपने साथ ले गई. राजा पर भी उसने सोने की चेन पहने रखने का दबाव बनाया. वहीं, सोनम का भाई होने के नाते गोविंद को भी शायद गहने साथ ले जाने की बात पता होगी, लेकिन सोनम और राजा के लापता होने का बावजूद भी कभी गोविंद ने इसका खुलासा नहीं किया.

वहीं सोनम के बैंक अकाउंट में पंद्रह लाख रुपये थे. यहां तक की बैंक का एटीएम कार्ड भी उसी के पास था, लेकिन दोनों के लापता होने के दौरान भी इसका खुलासा नहीं हुआ.

इसके अलावा राजा का शव बरामद होने के बाद बहन के अपहरण की आशंका भी गोंविद ने जताई, लेकिन बैंक अकाउंट जांचने की मांग उसने पुलिस से कभी नहीं की और न ही खुद कोशिश की.

ये भी पढ़ें- Ahmedabad to London Flight: 12 जून के भीषण हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली पहली फ्लाइट कैंसिल, उड़ान से ठीक पहले पता चली खामी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read