Bharat Express

BTSC Staff Nurse Jobs 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11 हजार से अधिक पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

BTSC ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. B.Sc नर्सिंग या GNM वाले उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं. चयन CBT और अनुभव अंकों से होगा.

BTSC Staff Nurse Jobs 2025

BTSC Staff Nurse Jobs 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC Staff Nurse) ने स्टाफ नर्स के 11,389 रिक्त पदों के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन शुरू कर सकते हैं. आवेदन BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. चूंकि प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, इसलिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए.

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों ( BTSC Staff Nurse) के पास B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा होना जरूरी है. साथ ही, राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण भी अनिवार्य है.

अच्छी खबर यह है कि इन पदों के लिए किसी कार्य अनुभव की जरूरत नहीं है. उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) और अनुभव के आधार पर दिए जाने वाले अंकों के जरिए होगा. लिखित परीक्षा में आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/BC/EBC/EWS वर्ग: ₹600
  • SC/ST (बिहार निवासी): ₹150
  • महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी): ₹150
  • अन्य राज्यों के सभी वर्ग: ₹600

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए करना होगा. यह भर्ती बिहार में नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. समय पर आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2025 Declared: 10वीं में 90.11 फीसदी और 12वीं में 81.15 फीसदी बच्चे पास, जानें किसने किया टॉप

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read