Bharat Express DD Free Dish

सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच याचिका खारिज की. याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने को कहा. वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में हिंसा हुई थी.

Supreme Court
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

वक्फ संशोधित कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी है, ताकि याचिकाकर्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सके.

यह याचिका सतीश कुमार अग्रवाल की ओर से दायर की गई थी. याचिका में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी बनाकर जांच कराने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील बरुण सिन्हा ने कहा कि जब तक दो या इससे अधिक राज्य शामिल नहीं हैं, सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका पर विचार करने को इच्छुक नहीं है.

उसके जान का खतरा हो सकता है

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से कोर्ट ने पूछा कि आप हाई कोर्ट क्यों नही गए. कोर्ट ने कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के चलन की अनुमति नही दी जा सकती है. यह हइकॉर्ट्स कि गरिमा को ठेस पहुचाने जैसा है. जबतक दो या दो से अधिक राज्य शामिल नही है, हम अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार नहीं कर सकते है.

सुनवाई के दौरान याचिका पर यह भी कहा कि अगर याचिकाकर्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर करता है तो उसके जान का खतरा हो सकता है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को अगर जान का खतरा है तो वह हाई कोर्ट में ऑनलाइन माध्यम से याचिका दायर कर सकते हैं और हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को प्रक्रिया को सुगम बनाने का निर्देश दिया.

दायर याचिका में कहा गया था कि वक्फ संशोधन कानून 2025 के पारित होने के बाद हिंसा भड़क उठी और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. याचिकाकर्ता ने 8 अप्रैल और 12 अप्रैल के बीच हुई हिंसा की जांच की मांग कर रहा था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएसजीएमसी को संपत्ति हस्तांतरण पर रोक लगाई, शिक्षकों के बकाया भुगतान के लिए आदेश

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read