Bharat Express

“अमित शाह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर हार गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा”, अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री को दिए ये 3 विकल्प

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि “यदि आप चाहते हैं कि अभिषेक बनर्जी सक्रिय राजनीति छोड़ दें, तो मैं चाहूंगा कि आप उन तीन विकल्पों में से किसी एक को पूरा करें जो मैं आज आपको दे रहा हूं.

Abhishek banerjee

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर अमित शाह चुनाव जीत जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

अमित शाह को अभिषेक बनर्जी की चुनौती

टीएम नेता अभिषेक बनर्जी मथुरापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे मेरे खिलाफ चुनाव जीत जाते हैं तो मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

अमित शाह को दिए तीन विकल्प

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि “यदि आप चाहते हैं कि अभिषेक बनर्जी सक्रिय राजनीति छोड़ दें, तो मैं चाहूंगा कि आप उन तीन विकल्पों में से किसी एक को पूरा करें जो मैं आज आपको दे रहा हूं. आप राज्य का 1,64,000 करोड़ रुपये का बकाया जारी करें और मैं 24 घंटे के भीतर सेवानिवृत्त हो जाऊंगा. दूसरा विकल्प यह है कि पीएम आवास योजना की धनराशि जारी करें.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन अभी शुरू नहीं हुआ है. तीसरा विकल्प यह है कि आप (अमित शाह) यहां से चुनाव लड़ें और मुझे हराएं. मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.

शाह के बयान पर पलटवार

बता दें कि अमित शाह ने मेमारी एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी को सीएम बनाना चाहती हैं. जिसपर पलटवार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर कोई शाह के जैसा नहीं है.

यह भी पढ़ें- अगर तीसरी बार पीएम मोदी सत्ता में आए तो 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे: अमित शाह

टीएमसी नेता ने दावा किया, “आप अपने बेटे को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. सभी आपके जैसे नहीं हैं. आप कभी किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे. आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जेल गये थे. हमें आपसे नैतिकता सीखने की जरूरत नहीं है.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read