Bharat Express

अगर तीसरी बार पीएम मोदी सत्ता में आए तो 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे: अमित शाह

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अभी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मोदीजी दो साल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे.

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह.

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो दो साल के अंदर देश से नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा कर देंगे. बता दें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया है. अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया गया हो.

नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई

बीते दिनों सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. वहीं 30 अप्रैल को हुई एक मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सली मारे गए. अब गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही है.

“दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे”

अमित शाह ने कहा, पिछले पांच वर्षों के दौरान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अभी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मोदीजी दो साल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे.

यह भी पढ़ें- “जब तक मैं जिंदा हूं मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा”, PM Modi बोले- इंदिरा गांधी ने संविधान को चूर-चूर कर दिया

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read