Bharat Express

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, पीएम मोदी बोले- ये मेनिफेस्टो विकसित भारत के चार स्तंभों को सशक्त करेगा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया.

BJP Menifesto Sankalp Patra

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

BJP Menifesto Sankalp Patra: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. रविवार (14 अप्रैल) को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया.

“बीजेपी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को जारी किया”

इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. पाीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है.

“ये संकल्प पत्र विकसित भारत को मजबूत करेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है, 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. भाजपा ने घोषणापत्र की सूचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान, इन सभी को सशक्त करता है. इस संकल्प पत्र में अवसरों की मात्रा और अवसरों की गुणवत्ता पर जोर दिया गया है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर कहा, “बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है. इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है. अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी. अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read