Bharat Express

लखनऊ से BJP प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में 16 मई को ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन, बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बतौर अतिथि वक्ता होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा लेकर चुनावी प्रचार अभियान में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजनाथ सिंह के समर्थन में 16 मई को ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

लोक सभा चुनाव में लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में 16 मई को ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राइजिंग लखनऊ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के तौर पर बीजेपी नेता नीरज सिंह और सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन शालीमार गैलेंट, विज्ञानपुरी, महानगर, लखनऊ में किया जाएगा. कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे निर्धारित किया गया है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार का नारा लेकर चुनावी प्रचार अभियान में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी लगातार क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं.

राम राज्य को लेकर राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात

लखनऊ से सांसद और इसी सीट से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने आज यहां आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने एक अहम बयान में कहा कि राम राज्य का आशय किसी ‘थियोक्रेटिक स्टेट’ (किसी एक धर्म आधारित शासन व्यवस्था वाला देश) से नहीं है. राम राज्य का मतलब जन सामान्य के अंदर एक जिम्मेदारी की भावना या कर्तव्य बोध का संचार करने से है.

राम हमारी आस्था के केंद्र- राजनाथ सिंह

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, ”हम लोगों ने कहा था कि राम हमारी आस्था के केंद्र हैं. हमको बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर राम का भव्य मंदिर बनेगा. आपने देखा कि वह काम भी हो गया. मुझे तो अब लगने लगा है कि भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकाल कर अपने महल में प्रवेश कर चुके हैं, इसलिये भारत में राम राज्य का आगाज होकर रहेगा. मुझे इसका पक्का विश्वास है.”

उन्होंने कहा, ”यदि मैं राम राज्य की बात करता हूं तो इसका मतलब किसी ‘थियोक्रेटिक स्टेट’ से नहीं है. राम राज्य का मतलब यह होता है कि जन सामान्य के अंदर एक जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हो, कर्तव्य का बोध उत्पन्न हो. जब लोगों के बीच कर्तव्य बोध उत्पन्न नहीं होगा और केवल अधिकार बोध ही उत्पन्न होगा, तब राम राज्य नहीं आ सकता.”

Bharat Express Live

Also Read