Bharat Express

Delhi CM: निर्वाचित विधायकों में से ही होगा नया मुख्यमंत्री, 19 फरवरी को बैठक; जानिए BJP अध्यक्ष ने क्या कहा

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा जल्द नाम घोषित कर सकती है. इसके लिए 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पार्टी ने कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए हैं.

Delhi BJP CM parvesh Verma

Delhi CM News: दिल्ली में नए सीएम का नाम 19 फरवरी को फाइनल हो सकता है. इसके लिए भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री के नाम का चयन करेंगे. आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी पुष्टि की.

बता दें कि दिल्‍ली के हालिया विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कुल 70 में से 48 सीटें जीती है, और वह करीब 27 साल बाद दिल्‍ली की सत्ता में वापसी कर रही है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि भाजपा दिल्‍ली में मुख्यमंत्री किसे बनाएगी?

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी 2025 को हो सकता है. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से ही होगा. चूंकि इस बार भाजपा ने 71% सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया है, तो दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़ा भव्य आयोजन होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा के शीर्ष नेता और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम भी शामिल हो सकते हैं.

virendra sachdeva BJP delhi
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

मुख्यमंत्री के लिए प्रमुख नाम

बहरहाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा ने अपने संभावित मुख्यमंत्री के लिए 6 विधायकों के नाम सबसे आगे रखे हैं. ये नाम पार्टी के पुराने चेहरों में से हैं और राजनीतिक समीकरणों के आधार पर इनका चयन हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने 15 विधायकों के नाम पर विचार किया है, जिनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इन नामों में से मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे. यह तय किया जाएगा कि दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों से एक-एक भाजपा विधायक को मंत्री बनाया जाए. इसके अलावा, जातिगत समीकरणों और अन्य राजनीतिक रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए नाम तय किए जाएंगे.

सीएम पद की रेस में ये नेता

मुख्यमंत्री पद की रेस में भाजपा के 6 प्रमुख विधायक सबसे आगे हैं. इनमें शामिल हैं:

  1. रविंद्र इंद्रराज सिंह
  2. शिखा राय
  3. प्रवेश वर्मा
  4. विजेंद्र गुप्ता
  5. राजकुमार भाटिया
  6. जितेंद्र महाजन

BJP

BJP विधायक दल की बैठक

भारत एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक 19 फरवरी 2025 को हो सकती है. इस बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा.

बढ़ती जा रही भाजपा की ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है. अब भाजपा और NDA की सरकार देश के 21 राज्यों में हो गई है. 2018 में भी भाजपा और NDA की सरकार 21 राज्यों में थी. 2020 में दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) को 60 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार AAP सिर्फ 22 सीटों तक सिमट गई. वहीं, कांग्रेस को लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं मिली.

यह भी पढ़िए: दिल्ली में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी बीजेपी? विधायक दल की बैठक जल्द



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read