गृह मंत्री अमित शाह
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनावी सभाओं में नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सत्ता में आने के कुछ ही समय के भीतर राज्य को दिल्ली का एटीएम बना दिया है.
घोटालों की जांच नहीं कर रही सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मेडक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के समर्थन में राज्य के सिद्दीपेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “इतने कम समय में कांग्रेस ने तेलंगाना को दिल्ली का एटीएम बना दिया. कांग्रेस पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर रही है, चाहे वह कालेश्वरम (परियोजना) हो या भूमि घोटाला.”
पीएम मोदी भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे- शाह
उन्होंने कहा कि “टीआरएस और कांग्रेस, दोनों मिली हुई हैं. आप नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, मोदी जी तेलंगाना को इस भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे” बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना में सत्ता संभाली थी.
यह भी पढ़ें- ‘2.75 करोड़ मतदाता…194 उम्मीदवार’, केरल की 20 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, इन दिग्गज हस्तियों की किस्मत का होगा फैसला
शाह ने दावा किया कि तेलंगाना की जनता इस बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हर सीट पर भाजपा को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है. तेलंगाना का समग्र विकास तभी हो सकता है जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.