Bharat Express

लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के Bastar में विस्फोट में CRPF के 2 जवान घायल

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि दोनों घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बस्तर संभाग में 156 मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान दलों को हवाई मार्ग से भेजा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अशांत बीजापुर जिले में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लोकसभा के पहले चरण के मतदान के दिन अलग-अलग घटनाओं में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों के घायल होने की सूचना है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दोनों घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

बीजापुर में एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में CRPF के सहायक कमांडेंट घायल हो गए, जिसे माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लगाया था. मतदान के लिए बस्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी सुरक्षा तैनाती है.

प्रेशर आईईडी विस्फोट

पुलिस ने कहा कि 62वीं बटालियन के सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट मनु ने अनजाने में एक प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जब वह और उनकी टीम एरिया डोमिनेशन पर थे.

वे मतदान प्रक्रिया की जांच करने के लिए भैरागढ़ में चिहका मतदान केंद्र के पास पहुंचे थे, तभी आईईडी विस्फोट हो गया. जवान के बाएं पैर और हाथ में चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उसे इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाएगा.

दूसरी घटना

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फटने से सीआरपीएफ का एक और जवान घायल हो गया.

यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल गलगम क्षेत्र में मतदान केंद्र से लगभग 500 मीटर की दूरी पर Area Domination Exercise पर निकले थे, जो बीजापुर जिला मुख्यालय से आवापल्ली की ओर 50 से 55 किलोमीटर दूर है.

कुल मिलाकर बस्तर संभाग में 156 मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान दलों को हवाई मार्ग से भेजा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read