Bharat Express

UP के एटा में बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद EC का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार; सभी मतदान-कर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के एक पोलिंग बूथ से वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया. एटा जिले में एक शख्स ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Voting

ईवीएम की तस्वीर

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक मतदान केंद्र का वीडियो वायरल हो गया. उस वीडियो में एक शख्स बार-बार वोटिंग मशीन के पास जाता नजर आ रहा है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि- शख्स ने बारी-बारी से बीजेपी को वोट डाला, ऐसा उसने आठ दफा किया.

एक शख्स के बार-बार वोट डालने का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का बताया गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. पोलिंग बूथ कैप्चर करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, संबंधित बूथ पर मतदान कराने वाले सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Election news

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी ने एक बयान में कहा, “यूपी के बाकी चरणों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान के संबंध में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.”

पूर्व सीएम ने चुनाव की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

चुनाव आयोग की कार्रवाई से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था, उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए. वीडियो में दिख रहा था कि एक युवक बारी-बारी से अलग-अलग नामों से बूथ पर जाता है और लगातार वोट डाल रहा है. बहरहाल उसकी पहचान सामने आ चुकी है और उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

रविकांत शर्मा की रिपोर्ट (भारत एक्सप्रेस)

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: काफी खास है पांचवें चरण का चुनाव, यूपी से लेकर बिहार और बंगाल तक कई सीटों पर ‘VIP’ लड़ाई, दो अभिनेत्रियां भी आमने-सामने

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read