फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए वोट डालने का क्रम शुरू हो चुका है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं. इसके साथ ही शाम 6 बजे तक कुल 1717 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. इन उम्मीदवारों में अजय मिश्र टेनी, गिरिराज सिंह, जी. किशन रेड्डी जैसे केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है.
गिरिराज सिंह
बिहार की बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह चुनाव मैदान में हैं. वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्री हैं. उनके खिलाफ भाकपा के अवधेश कुमार राय को उतारा गया है. 2019 में बेगूसराय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह ने भाकपा के कन्हैया कुमार को हरा कर जीत हासिल की थी. उस चुनाव में यहां 64.1% मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें-“युवा और महिला वोटर…” चौथे चरण की वोटिंग के लिए पीएम मोदी ने की ये अपील
अजय मिश्र टेनी
उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा की ओर से फिर से मैदान में हैं. वह अपने इस कार्यकाल में लगातार चर्चा में रहे. दरअसल तिकुनिया कांड में किसानों की मौत मामले में उनके बेटे आशीष मिश्र का नाम सामने आया था. इसको लेकर टेनी के इस्तीफे की भी लोगों ने मांग की थी. फिलहाल उनके खिलाफ सपा ने पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा और बसपा ने पंजाबी समाज के अक्षय कालरा को मैदान में उतारा है.
रावसाहेब दादाराव दानवे
रावसाहेब दादाराव दानवे केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री हैं और महाराष्ट्र की जालना सीट से भाजपा ने उनको चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ कल्याण काले को उतारा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जालना सीट पर भाजपा के रावसाहेब दादाराव दानवे ने जीत हासिल की थी. उस वक्त यहां पर 69.3% मतदान हुआ था.
जी. किशन रेड्डी
बता दें कि तेलंगाना की बहुचर्चित सीट सिकंदराबाद से जी. किशन रेड्डी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वह केंद्र सरकार में संस्कृति, पर्यटन और विकास मंत्री के साथ ही तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने दानम नागेंद्र और बीआरएस ने टी. पद्म राव को उतारा है. 2019 के लोक सभा चुनाव में सिकंदराबाद सीट से बीजेपी के जी. किशन रेड्डी ने जीत हासिल की थी. उस समय यहां पर 48.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
नित्यानंद राय
बिहार के उजियारपुर से भाजपा ने नित्यानंद राय को चुनावी मैदान में उतारा है. यह क्षेत्र मसालों के उत्पादन के लिए मशहूर है. नित्यानंद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे और मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं. उनके खिलाफ राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को उतारा गया है. 2019 में उजियारपुर सीट पर भाजपा के टिकट पर नित्यानंद राय ने जीत हासिल की थी. उस समय यहां पर 61.9% वोटिंग हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.