Bharat Express

“जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो…”, TV के राम का ये ट्वीट क्यों वायरल हो गया? BJP से लड़ रहे हैं चुनाव

मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल के एक स्‍क्रीनशॉट से सोशल मीडिया पर गैर-भाजपाइयों के बीच हो-हल्‍ला मच गया. आज सबेरे गोविल ने किसी का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

Arun Govil bjp

चुनाव प्रचार के दौरान अरुण गोविल.

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनेता अरुण गोविल का एक ट्वीट X.com पर खूब वायरल हो रहा है. अरुण गोविल के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट, जिसमें लिखा है— “..जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है, कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया.” यह वाक्य चर्चा का विषय बन गया है.

ट्विटर पर बहुत-से लोग अरुण गोविल के ट्वीट की चर्चा कर रहे हैं. उनके विरोधियों का कहना है कि अरुण गोविल भाजपाइयों के बहकावे में आकर चुनावी मैदान में उतर गए, लेकिन हार का अहसास होने पर उन्होंने यह ट्वीट किया. वहीं, बहुत से लोगों ने कहा कि मेरठ लोकसभा सीट पर अरुण गोविल ही जीतेंगे. अरुण गोविल वही शख्सियत हैं, जिन्होंने 90 के दशक में टेलीविजन पर “भगवान राम” की भूमिका निभाई थी. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. वह आए-रोज सुविचार साझा करते हैं.

TV के 'राम' अरुण गोविल के मेरठ में BJP उम्मीदवार बनने से विपक्षी दल भौचक

सोशल मीडिया पर वामपंथी विचारधारा के कई चर्चित चेहरों ने अरुण गोविल के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उंगलियां उठाईं. एक शख्‍स ने कहा कि अरुण गोविल की मेरठ लोकसभा सीट पर करारी हार हुई है, और इस ट्वीट के जरिए उन्‍होंने हार का डर जाहिर किया है.

arun govil bjp

X.com पर 13 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स वाले हैंडिल Mulayam singh यदुवंश (@SocialisMulayam) ने लिखा- “यह रिजल्ट आने से पहले ही हार मान लिए हैं अब भाजपा का क्या होगा?”

यह भी पढ़िए: TV के ‘राम’ अरुण गोविल के मेरठ में BJP उम्मीदवार बनने से भौचक हैं विपक्षी दल, क्या टक्कर का चेहरा मिला?

Bharat Express Live

Also Read