Bharat Express

‘पहले अमेठी अब वायनाड…’ राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रहीं स्मृति ईरानी, के सुरेंद्रन के लिए प्रचार करेंगी केंद्रीय मंत्री

Smriti Irani in wayanad Today: केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  के. सुरेंद्रन गुरुवार को कलपेट्टा स्थित कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके लिए एक रोड शो में शामिल होंगी.

Smriti Irani in wayanad Today

आज वायनाड में रोड शो करेंगी स्मृति ईरानी.

Smriti Irani in wayanad Today: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज केरल के वायनाड में रहेंगी. यहां वे भाजपा के उम्मीदवार और केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन की नामांकन रैली में शामिल होंगी. केरल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके अलावा इस सीट से सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा भी मैदान में हैं.

जानकारी के अनुसार केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  के. सुरेंद्रन आज सुबह करीब 10 बजे कलपेट्टा स्थित कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद स्मृति शहर में एक रोड शो भी करेंगी. बता दें कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को साल 2019 में अमेठी से चुनाव हराया था. अमेठी को कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट माना जाता है. ऐसे में यहां से राहुल गांधी का चुनाव हारना सियासी चर्चा का विषय बना रहा.

ईरानी ने राहुल-सोनिया पर साधा था जमकर निशाना

पिछले महीने केंद्रीय मंत्री अमेठी के दौर पर थी. यहां उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. ईरानी ने कहा कि जब राहुल गांधी यहां से सांसद थे तब उन्होंने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां कभी पूरी नहीं कीं. बता दें कि 2019 में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे.

स्मृति करेंगी सुरेंद्रन के लिए प्रचार

इस समय राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. राहुल ने नामांकन से पहले बड़ा रोडशो किया. इससे पहले चर्चा थी कि भाजपा राहुल गांधी के सामने किसी बड़े नेता को उतार सकती है. लेकिन पार्टी ने राहुल गांधी के सामने प्रचार के लिए स्मृति ईरानी को उतार दिया है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है.

कुछ ऐसा है वायनाड का जातीय समीकरण

वायनाड के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 49 प्रतिशत मतदाता हिंदू हैं. इसके अलावा इस सीट पर करीब 30 प्रतिशत मुस्लिम और 21 प्रतिशत ईसाई आते हैं. ऐसे में इस सीट पर राहुल गांधी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. बता दें कि विजयन के नेतृत्व वाली सीपीआईएम यहां कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यहां 20 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी छोड़ी, बोले- देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली नहीं दे सकता

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने संजय निरुपम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया, बोले- ‘आज बड़ा फैसला लूंगा’

Bharat Express Live

Also Read