पहले चरण का मतदान जारी है
Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting: : देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है और जनता बढ़चढ़ कर वोट डाल रही है. इसी बीच देश के फेमस चेहरे भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु में एक्टर अजित कुमार ने तिरुवन्मियूर के एक मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है.
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Ajith Kumar arrives at a polling Booth in Thiruvanmiyur to cast his vote in the first phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/WtX1er0u0j
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तो वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.”
#WATCH वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे… https://t.co/cM5YoqUGG1 pic.twitter.com/B61b5PoB2Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
मालूम हो कि पहले चरण के चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है. कांग्रेस ने शिवगंगा से इस बार भी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/jx8Mhv9To8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
तो वहीं चेन्नई, तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने वोट डाला और कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि आएं और वोट करें. साथ ही पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मेरी अपील है कि यह आपके लिए बहुत अच्छा अनुभव होगा इसलिए कृपया आएं और मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.” वहीं तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता ई पलानीस्वामी ने सलेम ने भी वोट डाला.
#WATCH बिहार: जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/tBW2uynicX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
मतदान से पहले
बिहार, जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के पहले पूजा-अर्चना की और भगवान की आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH चेन्नई, तमिलनाडु: दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने अपना वोट डाला। pic.twitter.com/ONJkBr3dGp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
लोग खुशी से शामिल होंगे मतदान में
डिब्रूगढ़, असम में केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डालने के बाद कहा कि,”मुझे लगता है कि लोग बहुत खुशी से वोटिंग में शामिल होंगे. लोगों से प्रार्थना है सब सहयोग करें और कमल का बटन दबाएं.
#WATCH डिब्रूगढ़, असम: केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, "मुझे लगता है कि लोग बहुत खुशी से वोटिंग में शामिल होंगे। लोगों से प्रार्थना है सब सहयोग करें और कमल का बटन दबाएं।"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/GmLH9vmk30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.