Bharat Express

चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी और दो कर्मचारियों की मौत, ये वजह आई सामने

बिहार में एक पीठासीन अधिकारी तो कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है.

सांकेतिक तस्वीर

Lok Sabha Elections 2024 Phase-3: आज देश में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग मतदान कर रहे हैं. ये लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव है. दो चरण का चुनाव 19 और 26 अप्रैल को हो चुका है. जहां यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है तो वहीं बिहार की पांच संसदीय सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भी वोटिंग हो रही है. देश भर में सभी जगह पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है. तो वहीं बिहार के सुपौल से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है तो वहीं कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.

बिहार में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इस उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि वह पीआरएलएन हाई स्कूल (रतनपुर) में बतौर शिक्षक पदस्थापित थे. सुपौल डीएम के निर्देश पर शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल शैलेंद्र की मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है.

ये भी पढ़ें-वोट डालने के बाद जनसैलाब के बीच पहुंचे पीएम मोदी, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, भावुक हुए प्रधानमंत्री, देखें Video

दिल का दौरा पड़ने से हुई दो कर्मचारियों की मौत

तो वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान जारी है. इससे पहले यहां पर दुखद घटना सामने आई है. यहां पर चुनावी ड्यूटी में तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हैं. मंगलवार को निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है. सुत्रों की मानें तो गोविंदाप्पा सिद्दापुरा (48) सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल नगर में उनका निधन हो गया था. तो इसी के साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलांग (32) की मृत्यु बीदर जिले के कुदुम्बल में हुई. दोनों को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read