Bharat Express

RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, मगर कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दे दिया है.. तेलंगाना में बोले PM मोदी

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था.

PM modi

प्रधानमंत्री मोदी.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी देश में तूफानी रैली कर रहे हैं. इस क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के संगारेड्डी में जनसभा कर रहे हैं. संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को RRR जैसी सुपरहिट फिल्म दी. लेकिन, आज तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दे दिया है. सभा को संबोधित कहते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. लेकिन यह RR टैक्स भारत के लिए शर्मिंदगी बढ़ा रहा है.

पिछले दरवाजे से देना पड़ रहा है टैक्स

इस RR टैक्स की तेलंगाना में हर जगह चर्चा है कि तेलंगाना के उद्योगपति, ठेकेदारों को कुछ प्रतिशत RR टैक्स पिछले दरवाजे से देना पड़ रहा है. आरोप है कि यहां कुल जितनी वसूली होती है उसका एक खास हिस्सा RR टैक्स के तौर पर काला धन दिल्ली जाता है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस कहीं भी हों उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं-झूठे वादे, वोट बैंक की राजनीति, माफियाओं और अपराधियों को बढ़ावा, परिवारवाद और 5)भ्रष्टाचार. इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है. अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं.”

पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार था भारत

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा- “एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था. दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी लेकिन भारत पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार था. NDA ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है लेकिन कांग्रेस फिर से देश को पुराने दिनों में लेकर जाना चाहती है.”

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछे ये पांच सवाल, शुक्रवार तक ED के वकील से मांगा जवाब

Bharat Express Live

Also Read

Latest