Bharat Express

Lok Sabha Election: “इंदौर में लोकतंत्र का चीरहरण किया गया”, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “इंदौर में लोकतंत्र का चीरहरण किया गया है. लोकतंत्र के साथ अत्याचार किया गया है.

jitu Patwari

जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष, MP

Lok Sabha Election 2024: इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस प्रत्याशी का वैसे ही हरण कर लिया गया, जैसे रावण ने सीता का हरण किया था.

लोकतंत्र का चीरहरण किया गया- पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “इंदौर में लोकतंत्र का चीरहरण किया गया है. लोकतंत्र के साथ अत्याचार किया गया है. ऐसी परिघटना देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत में पिछले 10 साल में देखी है.

“पहले ऐसा नहीं होता था”

उन्होंने कहा कि “इससे पहले ऐसा नहीं होता था. पहले ज्यादा से ज्यादा बूथ कैप्चरिंग (मतदान केंद्रों पर मतपेटियों की लूट) होती थी और बूथों पर झगड़े होते थे. अभी इन्होंने (भाजपा) पूरे प्रत्याशी का हरण कर लिया है, जैसे सीता का हरण रावण ने किया था.”

यह भी पढ़ें- “मुस्लिमों को वोट देने से रोकने की कोशिश हो रही है”, CM ममता की सुरक्षा बलों को चेतावनी, बोलीं- आप की नौकरी लंबी है…कहीं दिक्कत न हो जाए

नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस इंदौर सीट पर अपनी आगामी रणनीति को लेकर मंगलवार शाम तक खुलासा करेगी. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी बम ने सोमवार (29 अप्रैल) सुबह पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही, इंदौर सीट के संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार कांग्रेस की चुनावी चुनौती समाप्त हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read