Bharat Express

VIDEO: ‘INDI Alliance वाले देश को ​लिखित में गारंटी दें कि मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे’, PM मोदी बोले— जब तक मैं जिंदा हूं ऐसा होने नहीं दूंगा

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे की दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने संविधान को चूर-चूर कर दिया और देश में आपातकाल लगा दिया. लाखों लोगों को जेल में डाल दिया.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Modi Vs INDI Alliance: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ गठबंधन पर फिर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक मोदी जीवित है दलितों-आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण मजहब के आधार पर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे.

पीएम मोदी ने यह बात कांग्रेसियों के उस बयान के बाद कही, जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार बनी तो वो संविधान को बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी. मोदी ने आज कहा कि इंडी गठबंधन वाले देश को ​लिखित में गारंटी दें कि वे मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे.

PM मोदी बोले— “भाइयों-बहनों…2014 से पहले केंद्र में जो सरकार थी, वह देशभर में सिर्फ आतंकवाद, घोटालों और भ्रष्टाचार की खबरों के लिए जानी जाती थी. अब इस कांग्रेसी जमात को सुन लेना चाहिए कि जब तक मोदी जिंदा है, मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण संविधान द्वारा दिया गया है, और इसे कोई छीन नहीं सकता.”

‘मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया, बोले कि “कांग्रेस ने (अविभाजित आंध्र प्रदेश में) सत्ता में रहने के दौरान, पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को देकर राज्य को तुष्टीकरण की प्रयोगशाला बना दिया.” जहीराबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को मजहब के आधार पर नहीं देने दूंगा.

‘कांग्रेस ने रातों-रात मुस्लिमों को आरक्षण दिया’

उन्होंने दावा किया कि जब 2004 और 2009 में, अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के रिकॉर्ड संख्या में सांसद एवं विधायक थे, उसने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया था. पीएम ने आगे कहा कि तेलंगाना में 26 जातियां लंबे समय से ओबीसी का दर्जा मांग रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूरी नहीं दी बल्कि रातोंरात मुसलमानों को ओबीसी में श्रेणीबद्ध कर दिया.

‘इंदिरा गांधी ने संविधान को चूर-चूर कर दिया’

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे की दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने संविधान को चूर-चूर कर दिया और देश में आपातकाल लगा दिया. लाखों लोगों को जेल में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, मगर कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दे दिया है.. तेलंगाना में बोले PM मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संविधान का अपमान किया और इसका दूसरा सबसे बड़ा अपमान उनकी (राहुल की) दादी (इंदिरा गांधी) ने किया. शहजादा के पिता देश में अखबारों को डराने के लिए एक कानून लाये, जिसका भाजपा और मीडिया ने विरोध किया तब इस कदम को उन्हें रोकना पड़ा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read