काशी में पीएम मोदी का रोड शो
PM Modi Road Show in Varanasi: महादेव की नगरी ‘काशी’ जिसे वाराणसी कहते हैं, आज वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे हैं. इस चुनावी यात्रा में भगवा रथ पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. रोड शो की शुरूआत 13 मई की शाम को बीएचयू से हुई, जो काशी विश्वनाथ मंदिर पर संपन्न होगा.
भाजपा नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो 4-5 घंटे तक चलेगा. इसमें 10 मुख्यमंत्रियों समेत एक दर्जन से ज्यादा मंत्रीगण भी शरीक हुए हैं. मोदी के स्वागत के लिए रास्ते में 100 मंच बनाए गए हैं. मंच पर चढ़ कर लोग हर-हर मोदी के नारे लगा रहे हैं. डमरू वादन, शहनाई वादन और शंखनाद से पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/eHnKbeiLIr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. रोड शो देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. सड़क के दोनों तरफ पैर रखने की जगह नहीं है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/5vR3pAOPOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
रोड शो की शुरूआत में पीएम मोदी ने रास्ते में मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनका रोड शो रविदास गेट पर पहुंचा तो पीएम मोदी ने अपने गले में गमछा डाल लिया.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/oH5sHuhasL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
वाराणसी से पीएम मोदी के रोड शो की एक से एक मनमोहक तस्वीर सामने आ रही है. भाजपा समर्थकों की भीड़ के कारण गाड़ी की स्पीड धीमी है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि रोड शो के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने जाएंगे.
अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी का सबसे बड़ा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. यहां वह साल में कई कई बार आते रहे हैं. उन्होंने वाराणसी का कायाकल्प किया है. आज उन्होंने वाराणसी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया. उनके मुकाबले के लिए कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/h08ycjHqtl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
— भारत एक्सप्रेस