पीएम मोदी का पटना में रोड शो
PM Narendra Modi Road Show: लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया. यहां इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ. दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवा रंग की गाड़ी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना साहेब से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, देखिए —
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts a roadshow in Patna, Bihar.
CM Nitish Kumar is also present. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/qFwUjSqKUg
— ANI (@ANI) May 12, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान हजारों लोग उन्हें देखने उमड़े. उनका रोड शो पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू हुआ जो पीर मोहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास निकलकर उद्योग भवन पर समाप्त हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा था, जो 2 घंटे में पूरा हुआ. इस रोड शो के दौरान उनकी सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो तैनात किए गए थे.
महिला से पोस्टर लेना चाह रहे थे PM, सुरक्षा के कारण नहीं ले पाए
भीड़ काफी ज्यादा थी, उस दौरान PM मोदी एक महिला से पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा के कारण नहीं ले पाए. पीएम मोदी के रोड शो को देखने आए लोगों के हाथ में फूल, पानी का बोतल या कोई सभी सामान रखने पर मनाही थी. किंतु लोगों के हाथों में मोबाइल खूब थे, बहुत-से लोगों ने तस्वीरें खींची.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा— “पटना के अपने परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं! आज के रोड शो में आप सबका अभूतपूर्व जोश और उत्साह असीम ऊर्जा से भर देने वाला है. विशेषकर हमारे युवा साथियों और माताओं-बहनों ने इसमें भागीदारी कर जिस प्रकार भरपूर आशीर्वाद दिया, उससे पता चलता है कि शहर के लोगों का भाजपा-एनडीए से कितना गहरा जुड़ाव है. इससे विकसित-पटना के संकल्प को साकार करने की भावना और प्रबल हुई है.”
कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी ने जंगलराज लाने और शहर को क्राइम सिटी बनाने का काम किया था। इनका इंडी गठबंधन आज अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है। लेकिन हमारी सरकार अपने तीसरे टर्म में पटना के विकास को नई ऊंचाई देने के लिए कृतसंकल्प है। pic.twitter.com/Q8wTBalFfb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा— “मां गंगा के तट पर बसी पाटलिपुत्र की यह धरती प्राचीन काल से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन तक के अनेक महत्वपूर्ण कालखंडों की गवाह रही है. एनडीए सरकार ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र के साथ यहां की विरासत को संजोने-संवारने में जुटी है. बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बना शताब्दी स्मृति स्तंभ इसका एक जीता-जागता उदाहरण है.”
पीएम मोदी ने कहा— “पटना शहर के लोगों का जीवन और आसान बनाने के लिए हमने रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस हो या पटना-वाराणसी के बीच ट्रेन, रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का विस्तार हो या हवाई अड्डे पर डोमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग और इनक्यूबेशन सेंटर, हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काफी फोकस किया है. इसके साथ ही गंगा नदी पर केबल ब्रिज, महात्मा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार, पटना मेट्रो रेल परियोजना और पटना रिंग रोड से शहर के लोगों का जीवन और आसान होगा.”
पीएम मोदी ने कहा— “विकास की गति तेज करने के लिए पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना तक विस्तार किया गया है. हमने शहर की स्वच्छता को भी ध्यान में रखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हैं. पटना शहर का पर्यटन विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.”
पीएम मोदी ने कहा— “कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी ने जंगलराज लाने और शहर को क्राइम सिटी बनाने का काम किया था. इनका इंडी गठबंधन आज अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है. लेकिन हमारी सरकार अपने तीसरे टर्म में पटना के विकास को नई ऊंचाई देने के लिए कृतसंकल्प है.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.